सिरमौर: जिला सिरमौर में नेशनल हाईवे के किनारों पर लोगों द्वारा मलबा डंप करना अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी के लिए भी जी का जंजाल बन गया है. इससे जहां वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, बारिश के मौसम में यह नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.
दरअसल नाहन-शिमला हाईवे और कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर लोगों द्वारा आदेशों को दरकिनार कर लगातार मलबा फेंका जा रहा है. हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने हर तरह के प्रयास किए ताकि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके, लेकिन कुछ हुआ नहीं.
ये भी पढ़े: बड़ी देर से जागे 'सरकार', 2 बच्चों की मौत के बाद टूटी नेताओं और मंत्रियों की नींद
नतीजतन आगामी बरसात को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से जेसीबी द्वारा मलबा साफ करवाया जा रहा है, ताकि सड़कों को नुकसान न पहुंचे. साथ ही संबंधित डिमार्टमेंट ने लोगों से भी मलबा डंप करने के लिए फिल्ड स्टाफ से संपर्क साधने की अपील की है ताकि मलबे को उन स्थानों पर इस्तेमाल किया जा सके, जहां पर डिपार्टमेंट द्वारा निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं.
एन.एच किनारे किया जा रहा है मलबा डंप. (वीडियो) उधर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के नाहन स्थित एक्सईएन वी. के. अग्रवाल का कहना है कि यह एक स्थाई समस्या बन गई है. शहर के दोनों तरफ चाहे शिमला रोड हो या फिर कालाअंब व पांवटा साहिब सड़क मार्ग, सड़कों के किनारे लोग रात के समय मलबा डाल देते हैं. विभाग ने कई बार रात के समय नाके भी लगाए, जिसमें एक दो बार ऐसे लोग पकड़े भी गए हैं. वी.के.अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें मलबा डंप भी करना है तो ऐसी जगहों पर करें, जिससे किसी को नुकसान न हो.