नाहन: हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर कुल्हाल नहर में छलांग लगाने वाले युवक का शव तीन दिन बाद बरामद कर लिया गया है. स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद नहर से शव को निकाला.
तीन दिन बाद मिला युवक का शव, पारिवारिक झगड़े के चलते नहर में लगाई थी छलांग
पांवटा साहिब के तारूवाला का 26 वर्षीय सुमित परिवार से झगड़े के चलते शनिवार को घर से निकला था. घर से निकलते ही परिवार के सदस्य भी उसके पीछे थे. कुल्हाल नहर के पास पहुंचते ही सुमित ने नहर में छलांग लगा दी थी.
पांवटा साहिब के तारूवाला का 26 वर्षीय सुमित परिवार से झगड़े के चलते शनिवार को घर से निकला था. घर से निकलते ही परिवार के सदस्य भी उसके पीछे थे. कुल्हाल नहर के पास पहुंचते ही सुमित ने नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. नहर में पानी ज्यादा होने के कारण स्थानीय गोताखोरों व पुलिस को सर्च अभियान चलाने में दिक्कतें आ रही थीं. लिहाजा डाकपत्थर व आसन बैराज के पानी को रोका गया. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने सर्च आपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.