नाहन: सिरमौर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों केे साथ बैठक आयोजित की. बचत भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की. जिला परिषद व नगर निकायों के साथ दो अलग-अलग सेशन में आयोजित इस बैठक में जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम को लेकर रणनीति तैयार की गई.
बैठक की जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग, होम आइसोलेशन को सुदृ़ढ़ करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन आदि को लेकर सुबह के सेशन में जिला परिषद सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की गई.
तीन हिस्सों में विभाजित की जाएंगी पंचायतें
जिले की सभी पंचायतों को 3 हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिसमें सामान्य, संवेदनशील व अति संवेदनशील पंचायतें शामिल हैं. इसी के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों, कोरोना सैंपलिंग सहित होम आइसोलेट किए गए संक्रमितों की देखभाल संबंधि कार्यों के लिए जिला परिषद के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, बीडीसी सदस्य, ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सचिव का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही, सरकार की टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की दिशा में भी कार्य होगा. इसको लेकर जिला परिषद के सदस्यों को पंचायत स्तर की सूचना उपलब्ध करवाई गई है, ताकि मुश्किल की इस घड़ी में वह अपना रोल प्ले करें.