पांवटा साहिब: धूमधाम के साथ अपनी बेटी की शादी करना हर मां-बाप का ख्वाब होता हैं. बेटियों को अच्छे पति के साथ-साथ खुशियां देने वाला परिवार भी मिले. इसी उम्मीद में मां-बाप अपने आंगन से बेटी को विदा करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें अपनी बेटियों के बेहतर जिंदगी देने नाम पर मां-बाप ना चाहते हुए भी अपनी बेटियों को गर्त में धकेल देते हैं. जिसका खामियाजा बेटियों को शादी के बाद भुगतना पड़ता है.
ऐसे ही कुछ मामले सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में सामने आ रहे हैं. बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाएं भी इन अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं. विदेशों में रहने वाले लड़कों और गैर राज्यों में ब्याही जाने वाली बेटियों को ससुराल में सताया जा रहा है. पिछले 6 महीनों में इस तरह के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
रुक नहीं रहा महिलाओं के साथ प्रताड़ना का मामला
पांवटा साहिब में कुछ दिन पहले एक ऐसा मामला सामने आया था कि एक बेटी को जबरदस्ती उसे हरियाणा के कुरूक्षेत्र ले जा रहे थे. पीड़िता ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने गाड़ी को रोककर उसमें सवार सभी लोगों को थाने ले गई.
वहीं, एक दूसरे मामले में पीड़िता की बहन बताती है कि उनकी बहन की उत्तराखंड निवासी एक युवक से लव मैरिज हुई थी. लड़का दुबई में जॉब करते था. शादी के बाद दोनों दुबई शिफ्ट हो गए. कुछ दिनों बाद बहन को दहेज कके नाम पर सताया जाने लगा. इतना ही नहीं छोटी-छोटी बातों के लिए उसके साथ मारपीट भी की गई. बहन ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत करने के बारे में सोच रही थी, लेकिन उन दोनों की ऑनलाइन शादी हुई थी, जिसका उसके पास कोई सुबूत नहीं था.
फर्जी दस्तावेज दिखाकर करते हैं शादी