हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच करेगा विधानसभा का घेराव - nahan news

दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने बताया है कि 16 सितंबर को दलित शोषण मुक्ति मंच विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगा. साथ ही मंच ने सरकार पर दलित वर्ग को लेकर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

dalit shoshan mukti manch will protest for five point demands
दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ता

By

Published : Sep 4, 2020, 6:28 PM IST

नाहन: दलित शोषण मुक्ति मंच विभिन्न मांगों को लेकर 16 सितंबर को शिमला में विधानसभा का घेराव करेगा, जिसमें जिला सिरमौर से दलित शोषण मुक्ति मंच के बेनर तले कई संगठनों से जुड़े करीब 150 पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. ये जानकारी दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने दी.

दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रदेश सरकार से आउटसोर्स में हो रही भर्ती में रोस्टर को लागू करने, 85वें संविधान संशोधन को लागू करने, 1 जनवरी 2016 के बाद बैक लाॅग व पीटीए में बने बेक लाॅग को तुरंत भरने, दलित समुदाय पर हो रहे हमलों को बंद करना, सरकारी व गैर सरकारी नौकरी में रोस्टर लागू करने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच 16 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेगा, जिसमें अन्य कई संगठन के कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे.

वीडियो.

इस दौरान दलित शोषण मुक्ति मंच ने पीटीए, ओटी, पैट, एलटी व जेबीटी क्षेत्रों में एससी वर्ग की भागीदारी न के बराबर होने के साथ-साथ इस वर्ग की अनदेखी के आरोप भी सरकार पर लगाए हैं. इस मौके पर कोली समाज के जिलाध्यक्ष संजय पुंडीर व दलित शोषण मुक्ति मंच की सह संयोजक अमिता चैहान भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें:मंडी में रेहड़ी धारकों के लिए अच्छी खबर, नगर परिषद मुहैया करवाएगा स्थायी ठिकाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details