नाहन: दलित शोषण मुक्ति मंच विभिन्न मांगों को लेकर 16 सितंबर को शिमला में विधानसभा का घेराव करेगा, जिसमें जिला सिरमौर से दलित शोषण मुक्ति मंच के बेनर तले कई संगठनों से जुड़े करीब 150 पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. ये जानकारी दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने दी.
दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रदेश सरकार से आउटसोर्स में हो रही भर्ती में रोस्टर को लागू करने, 85वें संविधान संशोधन को लागू करने, 1 जनवरी 2016 के बाद बैक लाॅग व पीटीए में बने बेक लाॅग को तुरंत भरने, दलित समुदाय पर हो रहे हमलों को बंद करना, सरकारी व गैर सरकारी नौकरी में रोस्टर लागू करने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच 16 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेगा, जिसमें अन्य कई संगठन के कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे.