नाहन:सिरमौर जिले में एक शादी समारोह में जाति के आधार पर बीते दिन शनिवार को खाना परोसने का मामला सामने आया था, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इसी वायरल वीडियो के मामले में दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर इकाई ने भी उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
मामले की जांच के साथ-साथ इस मामले में कार्रवाई हेतू दलित शोषण मुक्ति मंच ने यह वायरल वीडियो जिला की एएसपी को भी भेजा है. दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में किसी विवाह समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बाकायदा लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट की जा रही है कि भोजन की व्यवस्था जातीय आधार पर लाइन खींच कर की गई है. कहा जा रहा है कि हरिजन लाइन के उस तरफ बैठें और दूसरी जातियां दूसरी तरफ.
जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि मंच इस तरह के कृत्य की कड़ी निंदा करता है. आशीष कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दलित वर्ग के साथ इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं और इस तरह की अदृश्य लाइनें स्पष्ट खिंची रहती है, जिसका न कभी कोई पार्टी और न ही कोई बुद्धिजीवी वर्ग. सार्वजनिक मंचों से तो ऐसी घटनाओं का विरोध होता है, लेकिन मौके पर नहीं. उन्होंने कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर इस तरह की घटनाओं की निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए. साथ ही इस बारे जागरूक भी किया जाए. जिला संयोजक ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले की जांच के साथ-साथ कार्रवाई हेतू यह वीडियो एएएसपी सिरमौर को भेजा गया है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.