हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोबिंदगढ़ मोहल्ला की सैंपलिंग प्रक्रिया आज हो सकती है पूरी, संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार - डीसी सिरमौर ने शहरवासियों से अपील

डीसी सिरमौर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति संबंधित क्षेत्र के लोगों के संपर्क में आए हैं, वे आने वाले 2 दिनों में अपनी सैंपलिंग करवाएं. अगर जानकारी छिपाएंगे, तो खुद के साथ-साथ अन्य के लिए भी खतरा होगा. यदि कोई पॉजिटिव भी मिलता है, तो 10 दिन के ठीक हो जाता हैं. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

Coronavirus testing will be done in Gobindgarh Mohalla
Coronavirus in Gobindgarh Mohalla

By

Published : Jul 25, 2020, 5:48 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में पिछले 10 दिनों में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला है. यही वजह है कि अब तक यहां संक्रमितों का आंकड़ा 150 पार कर चुका है जबकि वर्तमान में जिला सोलन में ही एक्टिव केस की संख्या 169 है.

बड़ी बात यह है कि प्रदेश में एक ही मोहल्ला में इतने अधिक संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं. लिहाजा संक्रमण से बचाव को लेकर भी तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं. यहां घनी आबादी का होना भी तेजी से संक्रमण फैलने का मुख्य कारण माना जा रहा है.

वीडियो.

दरअसल पिछले सप्ताह भर से गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों की जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी है, जिसे शनिवार शाम तक पूरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इसके बाद संबंधित लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी टेस्टिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके. फिलहाल गोबिंदगढ़ मोहल्ला से संक्रमितों के मामले आने का सिलसिला लगातार जारी है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला सिरमौर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला जहां से सबसे अधिक के आए हैं, वहां लोगों की सैंपलिंग की प्रक्रिया को शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद रविवार से संबंधित लोगों के संपर्क में आए शहर के अन्य लोगों की सैंपलिंग की जाएगी. यह प्रक्रिया दो दिन तक चलेगी.

संपर्क में लोग स्वेच्छा से टेस्टिंग के लिए आएं आगे- डीसी

डीसी सिरमौर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति संबंधित क्षेत्र के लोगों के संपर्क में आए हैं, वह आने वाले 2 दिनों में अपनी सैंपलिंग करवाएं. अगर जानकारी छिपाएंगे, तो खुद के साथ-साथ ओरों के लिए भी खतरा बनेगा. यदि कोई पॉजिटिव भी मिलता है, तो 10 दिन के ठीक हो जाते हैं. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि 5 जुलाई को गोबिंदगढ़ मोहल्ला में एक शादी समारोह का आयोजन हुआ था. इसमें इस क्षेत्र से सबसे पहले मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद यहां से संक्रमितों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि प्रशासन संक्रमण से बचाव को लेकर हर संभव कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़ें-पंजाब से सेब की पैकिंग करने आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, 2 की रिपोर्ट नेगेटिव

ये भी पढ़ें-लाहौल स्पीति के ग्रांफू में टिप्पर से गिरे BRO के 9 मजदूर, 3 की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details