हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वैक्सीन की दूसरी डोज लेना भूले लोग, याद दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कसरत

सिरमौर जिले में यह बात सामने आई है कि वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने के बाद बहुत से लोग दूसरी डोज लेना भूल गए हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को आशा वर्कर्स (asha workers) फोन कर याद दिला रही है कि टीके की दूसरी डोज लेना सुनिश्चित करें तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जगह-जगह फील्ड में उतरकर मौके पर ही ऐसे लोगों की वैक्सीनेशन कर रही है.

Vaccination campaign in Sirmaur
फोटो.

By

Published : Nov 8, 2021, 12:52 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में बेशक कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) के शत प्रतिशत कार्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी के तहत जिला सिरमौर में भी स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के कार्य को 30 नवंबर तक पूरा करने के लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है.

दरअसल जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को पहली डोज शत प्रतिशत पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन दूसरी डोज को लेकर बहुत से लोगों में लापरवाही भी देखने को मिल रही है. सीधे शब्दों में कहें तो पहली डोज लेने के बाद बहुत से लोग दूसरी डोज लेना भूल गए हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए जहां आशा वर्कर्स फोन कर उन्हें इसकी याद दिला रही है तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जगह-जगह फील्ड में उतरकर मौके पर ही ऐसे लोगों की वैक्सीनेशन कर रही है.

स्वास्थ्य विभाग के धगेड़ा ब्लॉक की बीएमओ डॉ. मोनिशा अग्रवाल (BMO Dr. Monisha Agarwal) ने बताया कि प्रदेश सहित जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज की लिस्ट लंबी हो रही थी. फेस्टिवल सीजन के चलते भी लोग दूसरी डोज के लिए आगे नहीं आ रहे थे. इसी लिए एक अभियान चलाया गया है जिसके तहत आशा वर्कर्स फोन कर लाभर्थियों को वैक्सीनेशन की अपील कर रही हैं. फोन कॉल्स करने पर यह बात सामने आ रही है कि बहुत से लोगों को दूसरी डोज लेना याद ही नहीं है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन टारगेट के मुताबिक वैक्सीनेशन करने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि प्रदेश सहित जिला भर में भी पहली डोज की तर्ज पर जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन इसके लिए लोगों के सहयोग की भी बेहद आवश्यकता है. बता दें कि कोविड वैक्सीनेशन के तहत यदि प्रवासी मजदूरों के टीकाकरण (Vaccination of migrant laborers) को भी मिला लिया जाए तो जिले में तकरीबन 109 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी जा चुकी है और प्रयास किए जा रहे है कि 30 नवंबर तक जिले में वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा कर लिया जाए जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं कई जरूरी निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details