हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहनः आंखों पर मास्क चढ़ा कर अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदा कोरोना मरीज, पीजीआई रेफर - नाहन पुलिस

नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की 5वीं मंजिल से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने छलांग लगा दी. मरीज के कूदने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया. हालात नाजुक होने के चलते मरीज को पीजीआई रेफर किया जा रहा है. उधर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.

corona-patient-refer-pgi-after-jumped-from-5th-floor-of-isolation-ward-of-medical-college-nahan
मरीज पीजीआई रेफर

By

Published : Feb 11, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 9:38 PM IST

नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार नाहन मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना मरीज 5वीं मंजिल से कूद गया. कूदने के दौरान मरीज ने मास्क को आंखों पर पहना हुआ था. गंभीर हालत के चलते मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

लेबर ने की थी रोकने की कोशिश

घटना के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज ने जिला आयुर्वेद अस्पताल के भवन में कोरेाना संक्रमित व्यक्तियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इसी आइसोलेशन में इस कोरोना संक्रमित व्यक्ति का उपचार चल रहा था. इसी भवन की पांचवीं मंजिल की खिड़की से बाहर आकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने गुरूवार शाम छलांग लगा दी. मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण संबंधी काम में लगी लेबर ने भी नीचे से व्यक्ति को आवाज लगाकर रोकने की हर संभव कोशिश की. यहां तक कि घटना के वक्त बिल्डिंग में मौजूद एक महिला ने भी उसे बचाने की कोशिश की थी.

वीडियो.

पीजीआई किया गया रेफर

घटना के बाद घायल अवस्था में उसे नाहन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले जाया गया, लेकिन हालात नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति बैंक में कार्यरत है.

मरीज की पत्नि भी कोरोना संक्रमित

जानकारी यह भी मिली है कि संबंधित व्यक्ति की पत्नी भी कोरोना संक्रमित है. मरीज ने आइसोलेशन वार्ड से क्यों छलांग लगाई, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. नाहन मेडिकल काॅलेज के निर्माण संबंधी कार्य में लगे प्रत्यक्षदर्शी व्यक्ति ने बताया कि भवन के नीचे लेबर काम कर रही थी, इसी बीच अचानक एक व्यक्ति 5वीं मंजिल की खिड़की पर आया. देखने में ऐसा लगा कि लेबर का कोई कर्मी है, लेकिन इसी बीच एक महिला के चिल्लाने की आवाज आई. इसी बीच व्यक्ति ने अपने मुंह का मास्क अपनी आंखों पर चढ़ा लिया, उसे रोकने की कोशिश भी की गई, लेकिन उसने छलांग लगा दी।

उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एएसपी बबीता राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रांरभिक जानकारी के अनुसार छलांग लगाने वाले मरीज की उम्र 44 साल है और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमस्खलन की आशंका, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद

Last Updated : Feb 11, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details