हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती, पुष्पांजलि अर्पित कर ली ये शपथ - tribute to Rajiv Gandhi

जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई. कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित साधे समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

tribute to Rajiv Gandhi
राजीव गांधी की जयंती

By

Published : Aug 20, 2020, 2:54 PM IST

नाहन: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 76वीं जयंती हैं. हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भारत में सभी धर्मों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, स्नेह और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है.

जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई. कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित साधे समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान जहां कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के देश के प्रति किए गए कार्यों को याद किया. वहीं, उनके दिखाए गए मार्ग पर भी चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि आज स्व. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाया.

कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि उस महान शख्सियत को याद भी किया, जिन्होंने नवयुवाओं को वोट देने का हक दिलाया. इसके साथ-साथ इन्फॉर्मेशन का हक जो जनता को मिलना चाहिए था, वह दिलवाया. देश में कई तरह के प्रगति के कार्य पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए. उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी कांग्रेस जनों ने यह प्रण लिया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर अग्रसर होते रहेंगे. इसके अलावा जिला भर में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया.

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष का आरोप: कोरोनाकाल में सुसाइड कर रहे लोग, कुंभकर्णी नींद सोई सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details