नाहनः जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया. कोरोना की जंग में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा व सफाई कर्मियों पर कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की. सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने पार्टी की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर इन कोरोना वॉरियर्स का मुश्किल की इस घड़ी में सेवाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया.
मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि यह कोरोना वॉरियर्स अपने परिवारों सहित अपनी परवाह किए बिना इस महामारी के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स का प्रोत्साहन बढ़ाया और शुक्रिया अदा करने के लिए सप्रेम भेंट देकर इन्हें सम्मानित किया गया.