नाहन:कोरोना वायरस के बीच स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटालों को लेकर सियासी जंग लगातार तेज होती जा रही है. विपक्ष इस मामले में सरकार को घेरने का पूरा प्रयास कर रहा है. कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटालों के साथ-साथ अब नाहन मेडिकल कॉलेज में भी बड़े घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के आवासीय भवनों सहित इन में अलग से सप्लाई हो रहे लाखों रुपये के पानी पर भी सवाल खड़े किए हैं.
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने इस मामले की सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के आवासीय भवनों सहित कुछ और चीजों के लिए कई बिल्डिंग एक ही व्यक्ति की बहुत ऊंचे दामों पर हायर की गई हैं. हर्षवर्धन ने कहा कि करीब सवा 2 करोड़ रूपये नाहन मेडिकल कॉलेज संबंधित बिल्डिंगों का किराया देता है.
विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज नाहन में थ्री बैडरूम का जो सेट है, वह 12 से 15 हजार रूपये में मिलता है. मगर इस सरकार ने 32-32 हजार रूपये महीने पर थ्री बैडरूम के सेट किए हुए हैं. किस व्यक्ति के यह सेट हैं और किस पार्टी से उसका संबंध है, यह जगजाहिर है. कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन ने मांग करते हुए कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज का यह भी अपने आप में एक बड़ा घोटाला है, जिसकी उच्च स्तर पर जांच की जाए कि किस ने इसकी मंजूरी दी है और क्यों इतने ऊंचे दामों पर चीजें ली गई है.