पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश और बर्फ का सिलसिला जारी है. वहीं, जरा सा मौसम (Weather in Himachal) खुलते ही ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए दिक्कतों पैदा हो गई हैं. ताजा मामला उपमंडल पांवटा साहिब (Landslide in Kanti Mashwa of Paonta) से मात्र 40 किलोमीटर दूर कांटी मशवा पंचायत का है. जहां भूस्खलन से सामुदायिक भवन को खतरा पहुंच गया है. सामुदायिक भवन की एक दीवार बिल्कुल लटक चुकी है और यह कभी भी गिरकर लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है.
यहां पर आसपास के लोगों ने बताया कि भूस्खलन (Landslide in Paonta Sahib) के दौरान लोग अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए ,पर भूस्खलन से रास्ते का नामोनिशान खत्म हो गया है. वहीं, जरा सी बारिश और होने (Rainfall in Sirmaur) पर अब मकान और सामुदायिक भवन सहित गांव को भी खतरा हो सकता है. प्रशासन ने यदि समय रहते यहां पर सुरक्षा दीवार नहीं बनाई, तो आने वाले समय में इसका खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है.