हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सतीवाला में सीएम जयराम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के लिए काम नहीं घोटाला ही उपलब्धि - सतीवाला में सीएम जयराम

उपचुनाव में हार के बाद जयराम सरकार (Jairam Government) मिशन रिपीट की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में नाहन विधानसभा क्षेत्र (Nahan Assembly Constituency) के सतीवाला में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) ने कहा कि 160 करोड़ रुपये की 31 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए काम नहीं, बल्कि घोटाला ही उपलब्धि होता है.

CM Jairam inaugurated many projects in Satiwala
सतीवाला को सीएम ने दी करोड़ों की सौगातें.

By

Published : Nov 14, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 3:03 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) ने रविवार को नाहन दौरे पर रहे. यहां मुख्यमंत्री ने सतीवाला पंचायत में एक साथ करीब 160 करोड़ रुपये की लागत की 31 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया. सतीवाला पहुंचने पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal) के नेतृत्व में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने सतीवाला में ही एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

सतीवाला में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए काम नहीं बल्कि घोटाले ही उपलब्धि है. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 160 करोड़ रुपये की 31 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी. उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी व नाहन विधानसभा क्षेत्र (Nahan Assembly Constituency) में ही 2 दिनों में करीब 325 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तभी से गरीब आदमी की ज्यादा से ज्यादा मदद करने को एकमात्र लक्ष्य के साथ सरकार ने काम किया है. हालांकि कोरोना की वजह से सरकार को सही मायने में काम करने के लिए 2 वर्ष ही मिल पाए. इसके बावजूद कोरोना की चुनौतियों को सामना करते हुए हिमाचल कई मामलों में अन्य प्रदेशों से आगे निकलकर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें:मोदी नाम के सहारे सत्ता का फाइनल जीतने की जुगत में जयराम सरकार, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में PM को निमंत्रण देंगे CM

मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में कोई काम नहीं दिखाई देता. इसलिए कांग्रेस के लिए काम नहीं, बल्कि घोटाला ही उपलब्धि होता है. इसलिए विपक्ष ही यह उपलब्धि हासिल कर सकता है. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के साढ़े 7 वर्ष का कार्यकाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. वहीं, 4 साल में प्रदेश सरकार पर भी कोई उंगली नहीं उठा सकता, क्योंकि प्रदेश में सरकार ने पूरी ईमानदारी से कार्य किया है.

जनसभा के अंत में मुख्यमंत्री ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए कई नई घोषणाएं भी कीं. इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी अपने विचार रखे.

ये भी पढ़ें:पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शिमला में कार्यक्रम, कांग्रेस नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Last Updated : Nov 15, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details