नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र (Pachhad Assembly Constituency) के तहत आने वाले माध्यमिक पाठशाला घेण्डो में तैनात मिड डे मील वर्कर को हटाने पर बवाल खड़ा हो गया है. सीटू ने मंगलवार को मिड डे मील वर्कर (mid day meal worker) के समर्थन में उतर कर जिला प्रारंभिक उपनिदेशक कार्यालय नाहन का घेराव किया. इस घेराव के दौरान सीटू कार्यकर्ताओं और मिड डे मील वर्कर समर्थकों ने स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इनका आरोप है कि मनमाना रवैया अपनाते हुए स्कूल में पिछले 12 वर्षों से बतौर मिड डे मील वर्कर काम कर रही शांता देवी को हटाया गया है.
सीटू के जिला कोषाध्यक्ष (CITU District Treasurer) आशीष कुमार ने बताया कि मिड डे मील वर्कर को बिना किसी सूचना के निकाल दिया गया है और यहां दूसरे वर्कर को नियुक्त किया गया है. सीटू ने सवाल उठाया कि आखिर किन नियमों के तहत 12 सालों से काम कर रही महिला को स्कूल से हटाया गया. इन्होंने कहा कि एसएमसी प्रधान ने अपनी कुछ गलतियों को छिपाने के लिए मिड डे मील वर्कर को निकाला है. साथ ही यहां शिक्षकों द्वारा भी इस महिला को प्रताड़ित किया जाता था.
सीटू ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर मिड डे मील वर्कर की सेवाओं को बहाल न किया गया, तो सिरमौर जिला के मिड डे मील वर्कर जिला उपनिदेशक कार्यालय व शिमला स्थित निदेशक कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा. वहीं, इस मामले में मिड डे मील वर्कर शांता देवी का कहना है कि हाल में स्कूल के अध्यापकों द्वारा उनको स्कूल बुलाकर उनसे काम भी करवाया गया और अब उनको हटा दिया गया है.