नाहन:वामपंथी दलों के आह्वान पर शुक्रवार को जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन (district sirmaur headquarter nahan) के बस स्टैंड पर सीटू (citu), किसान सभा (Kisan Sabha), महिला समिति (mahila samiti), एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और महंगाई सहित अन्य मुद्दों (inflation in the country) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ (against the central government) जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक वाममंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया.
मीडिया से बात करते हुए सीटू के महासचिव राजेंद्र ठाकुर (CITU general secretary Rajendra Thakur) ने आमजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) पर लिए जाने वाले केंद्रीय उत्पाद कर (central excise tax) को समाप्त किया जाए. गरीबों को मुफ्त राशन प्रणाली (free ration system) को बंद करने के सरकार के फैसले को वापिस लिया जाए.