नाहन:जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन (Government Sanskrit College Nahan) में बुधवार को रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. निशी जसवाल ने की. शिविर में कॉलेज के 33 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. इस दौरान जिला ब्लड बैंक अधिकारी (blood bank officer) डॉ. निशी जसवाल ने कहा कि रक्तदान एक महादान है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में छात्रों ने काफी संख्या में रक्तदान किया है.
निशी जसवाल ने कहा कि कॉलेज में अधिकतर छात्र-छात्राओं को कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) की दोनों डोज लग चुकी है, ऐसे में रक्तदान करना सुरक्षित है. उन्होंने इस शिविर में रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं का भी आभार व्यक्त किया. बता दें कि संस्कृत महाविद्यालय की एनएसएस (NSS) इकाई द्वारा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है और इसी के तहत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.