हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विपक्ष ने किया अराजकता फैलाने का काम, BJP करेगी कांग्रेस के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन: सुरेश कश्यप

नाहन में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में आज जो प्रकरण हुआ, निश्चित रूप से बेहद ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज विधानसभा की गरिमा को तार-तार किया गया.

BJP state president Suresh Kashyap reacted to uproar during budget session of Congress Legislative Assembly
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप

By

Published : Feb 26, 2021, 6:26 PM IST

नाहनःहिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई धक्का मुक्की के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा चुकी है. इसी मसले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

साथ ही यह भी ऐलान किया है कि कांग्रेस के इस व्यवहार का भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में पुरजोर विरोध करते हुए धरने प्रदर्शन करेगी. साथ ही कांग्रेस ने जिस तरह का माहौल खड़ा किया है, उसका मुंहतोड़ जवाब देगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार शाम नाहन के सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस ने विधानसभा की गरिमा को किया तार-तार

नाहन में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में आज जो प्रकरण हुआ, निश्चित रूप से बेहद ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज विधानसभा की गरिमा को तार-तार किया गया.

कांग्रेस ने तैयार किया अराजकता का माहौल

उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण में पहले रिकार्ड करने का प्रयास किया गया. उसके बाद आवास पर जाते समय महामहिम के साथ धक्का-मुक्की करना, महामहिम के एडीसी व पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का व्यवहार यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी ने एक अराजकता का माहौल तैयार किया, जोकि बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ऐसा करना बेहद शर्मनाक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक इस तरह का कार्य करें, ये बहुत ही शर्मनाक है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा का सत्र अभी शुरू ही हुआ है, लिहाजा कांग्रेस को चाहिए था कि जो भी बात उन्होंने अपनी रखनी है, वह विधानसभा में रखें, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ऐसा करना बेहद ही शर्मनाक है.

कांग्रेस के इस रवैया भाजपा करेगी विरोध

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस के इस रवैया का प्रदेश भाजपा पूरे हिमाचल में पुरजोर विरोध करेगी और धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही जिस तरह का माहौल खड़ा करने का कांग्रेस प्रयास कर रही है, उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें:नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details