हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरेश कश्यप ने की बजट की तारीफ, 2022 में किया जीत का दावा

पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस में दो दिवसीय भाजपा का प्रशिक्षण शिवर चल रहा है, जिसमें दूसरे दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए. 2022 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को पहले ही मजबूत बनाया जा रहा है.

BJP state president suresh kashyap press conference in paonta sahib
फोटो.

By

Published : Mar 8, 2021, 3:41 PM IST

पांवटा साहिबःभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप नेदावा करते हुए कहा कि2022 में हिमाचल प्रदेश में फिर भगवा लहराएगा. केंद्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाओं से हिमाचल वासियों को लाभ मिल रहा है, जिसके परिणाम सबके सामने हैं. नगर परिषद पंचायती और जिला परिषद चुनाव में भाजपा का ही पूरे हिमाचल में दबदबा रहा.

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिवर

गौर रहे कि पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस में दो दिवसीय भाजपा का प्रशिक्षण शिवर चल रहा है, जिसमें दूसरे दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए. 2022 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को पहले ही मजबूत बनाया जा रहा है.

फोटो.

बजट में गरीब तबके और महिलाओं रखा ध्यान

वहीं, सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए बताया कि 70 साल के बाद हिमाचल के लोगों के लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने इतने बड़े बजट की सौगात दी है. बजट में गरीब तबके और महिलाओं व बुजुर्गों समेत सभी वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है, जोकि आने वाले समय में बहुत लोगों के लिए फायदेमंद होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने सोलन को दी करोड़ों की सौगात, बोलेः नगर निगमों के गठन से शहरों का होगा योजनाबद्ध विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details