नाहनःहिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल को ऐतिहासिक साल करार दिया है. सर्किट हाउस नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के इस एक साल के दौरान देशहित में कई कड़े फैसले लिए गए, जिसे देश हमेशा याद रखेगा.
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मोदी सरकार-2 के एक साल के कार्यकाल को शानदार करार देते हुए देश सहित प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार का ये एक साल का कार्यकाल ऐतिहासिक साल है. बरसों बरस से जो समस्याएं बढ़ती जा रही थी, उनके समाधान के लिए मोदी सरकार ने बेहद कड़े फैसले लिए हैं.
मोदी-2 सरकार के इस साल में जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35A को हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया गया. लद्दाख को एक अलग से राज्य बनाते हुए भारत को मजबूत बनाने का जो काम मोदी सरकार ने किया, वह काबिले तारीफ है. करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा के प्रतीक राम मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य भी नरेंद्र मोदी की सरकार में आरंभ हुआ.