नाहन: आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव संचालन समिति (Himachal Pradesh Election Steering Committee) और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति (Himachal Pradesh Election Management Committee) की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नाहन से विधायक राजीव बिंदल करेंगे. समिति की घोषणा के साथ ही पार्टी पूरी तरह से आगामी तैयारियों में जुट गई है.
चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव बिंदल (BJP Himachal Election Management Committee Chairman ) ने मंगलवार को कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. नाहन में मीडिया से बात करते हुए भाजपा की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठित चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए बनाए जाने वाले 18 विभागों का गठन किया जाएगा.
हिमाचल भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव बिंदल. उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान (Rajeev Bindal on assembly elections preparations) चलाया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस की नाकामियों को लेकर भी जनता को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा आगामी चुनाव में मिशन रिपीट करेगी. इससे पूर्व विधायक राजीव बिंदल ने सर्किट हाउस नाहन में जनसमस्याएं सुनी. अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया गया.
नाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति के गठन के बाद सोमवार को हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कहा कि पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद ही इन समितियों का गठन किया गया है और समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं चुनावों से संबंधित पूरा काम का काज यह दोनों को समितियां देखेंगी.
ये भी पढ़ें:Himachal Seat Scan हॉट सीट सुजानपुर में धूमल के नाम रहे हैं रिकॉर्ड, राणा ने किया था बड़ा सियासी उलटफेर, जानें चुनावी समीकरण