नाहन:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (road accident in himachal) हैं. ताजा मामले में अब जिले के पच्छाद में सड़क हादसा पेश आया (road accident in pachhad) है. जहां हरियाणा व हिमाचल के युवाओं की बाइक आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो (1 died in bike collision in Nahan) गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि ये दोनों बाइक पच्छाद उपमंडल के सराहां में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेले के समापन अवसर पर शुक्रवार रात को अंतिम सांस्कृतिक संध्या से घर लौट रहे थे.
पच्छाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा नाहन-शिमला नेशनल हाईवे 907 पर सराहां से 2 किलोमीटर आगे काहन के समीप यह हादसा पेश आया है. हिमाचल व हरियाणा के युवकों की दो बाइकें आपस में इतनी जोर से टकराई कि बाइक का टायर रिम से अलग हो गया. हादसे में मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि तीन घायल युवकों को सराहां सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रात को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया.