हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में बनोग-जरजा सड़क मार्ग नदी में तब्दील, लोग परेशान - नाहन न्यूज

बनोग से जरजा तक महज 2 किलोमीटर सड़क की खस्ताहाल हो चुकी है. बरसात में यह सड़क नदी-नाले में तब्दील हो जाती है. ऐसे में जहां स्थानीय लोगों की मुश्किल बढ़ी है. वहीं, वाहन चालकों का भी यहां सफर करना खतरे से खाली नहीं है.

Banog-jarja Road bad condition in during raining season
बनोग-जरजा सड़क मार्ग

By

Published : Aug 13, 2020, 1:51 PM IST

नाहनः तस्वीरों में दिखने वाला यह डरा देने वाला नजारा किसी नदी-नाले का नहीं है, बल्कि बरसात में सड़क के तबदील हो जाने का है. मामला जिला मुख्यालय नाहन के साथ बिरोजा फैक्टरी से होकर गुजरने वाले बनोग-जरजा वाया सुरला मार्ग का है.

हालात यह हैं कि बनोग से जरजा तक महज 2 किलोमीटर सड़क की खस्ताहाल हो चुकी है. बरसात में यह सड़क नदी-नाले में तब्दील हो जाती है. ऐसे में जहां स्थानीय लोगों की मुश्किल बढ़ी है. वहीं, वाहन चालकों का भी यहां सफर करना खतरे से खाली नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

तस्वीरों में साफ देखाई दे रहा है कि गुरूवार को हो रही भारी बारिश के चलते पूरी सड़क एक नदी में तब्दील हो गई. पहले ही सड़क की हालत खराब हो चुकी है, सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं. बरसात के दिनों में यहां स्थिति बेहद खराब हो रही है. मिट्टी-पत्थर डालकर ही सड़क की बीच-बीच में मरम्मत होती है, लेकिन बरसात में स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जरजा क्षेत्र नगर परिषद के एरिया में आता है, लेकिन बारिश के कारण सड़क की और अधिक दुर्दशा हो रही है. सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. बरसात में सड़क पूरी तरह से नदी में तब्दील हो गई है.

इसके बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, लोगों ने मांग की है कि कम से कम बरसात में कोई अस्थाई समाधान तो किया जाए. बाद में जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत हो. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता वीके अग्रवाल ने कहा कि उक्त सड़क के टेंडर हो चुके हैं. बरसात के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details