पांवटा साहिब: विधानसभा चुनाव से पहले अगर गिरिपार क्षेत्र (Giripar Tribal Area)को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा घोषित नहीं करा पाया तो लोगों के बीच वोट मांगने नहीं जाउंगा. कमरऊ में आयोजित हाटी खुमली( बैठक) को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया.
गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा नहीं मिला तो वोट मांगने नहीं जाऊंगा: बलदेव तोमर - Hati community
विधानसभा चुनाव से पहले अगर गिरिपार क्षेत्र (Giripar Tribal Area)को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा घोषित नहीं करा पाया तो लोगों के बीच वोट मांगने नहीं जाउंगा. कमरऊ में आयोजित हाटी खुमली( बैठक) को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने यह बात कही.
वोट की राजनीति नहीं करते:बलदेव तोमर ने कहा की हम वोट की राजनीति नहीं करते और अगर विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा नहीं मिला तो लोगों से वोट मांगने नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पर्दे के पीछे से एक समुदाय के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे ,जबकि गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित होने से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा.
जयराम से मिला था मंत्रिमंडल:बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति का प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने हाटी के पक्ष में रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी. सीएम जयराम ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कराकर हाटी समुदाय के इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि दर्जा मिलने के बाद गिरिपार क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.