हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ में बलदेव भंडारी ने किसान सम्मेलन को किया संबोधित, कही ये बात - राजगढ़ किसान सम्मेलन

राजगढ़ में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने कहा कि आने वाले समय में कृषि कानून किसानों के लिए वरदान साबित होगा. बीजेपी सरकार का मुख्य उदेश्य किसानों की आय को दोगुना करना है, जिसके लिए सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है.

Baldev Singh Bhandari addresses farmers conference in Rajgarh
किसान सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Oct 12, 2020, 6:16 PM IST

राजगढ़/सिरमौर: राजगढ़ व चौपाल विकास खंडों की सीमा पर स्थित दूर दराज गांव धारटूखाडी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने संबोधित किया. बलदेव भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में कृषि कानून किसानों के लिए वरदान साबित होगा.

बलदेव भंडारी ने कहा कि किसानों को अब अपनी फसल बेचने के लिए नए मार्केट उपलब्ध होंगे. साथ ही प्रतिस्पर्धा के चलते फसलों का अच्छा मूल्य भी मिलेगा. बीजेपी सरकार का मुख्य उदेश्य किसानों की आय को दोगुना करना है, जिसके लिए सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. प्रदेश के हर खेत में पानी पहुंचे, इसके लिए सोलर पंपिग योजना भी शुरू की गई है.

कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत सी ऐसी जगह है, जहां पानी तो है लेकिन उस स्थान पर बिजली की सुविधा नहीं है. जिसके कारण उन स्थानों से उठाऊ सिंचाई योजनाएं नहीं बन पाती. इसके लिए सौर उर्जा से चलने वाले पंपों के माध्यम से उठाऊ सिंचाई योजना तैयार की जा रही है.

भंडारी ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड ने कोरोना काल में भी किसानों व बागवानों के कृषि उत्पाद देश की विभिन्न मंडियों में पंहुचाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है. परिणाम स्वरूप कोरोना काल में किसानों व बागवानों के फलों व सब्जियों के अच्छे दाम मिले हैं.

वहीं, आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पंचायत में ऐसे व्यक्ति को प्रधान चुने जो विकास करवाने में पूर्ण रूप से सक्षम हो, क्योंकि पचायतों में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है. इस दौरान पर भंडारी ने जमीन की उपलब्धता को देखते हुए नेरीपूल में सब्जी मंडी खोलने की घोषणा की.

इसके साथ ही उन्होंने कोटी पधोग में फल सब्जी संग्रह केंद्र के लिए आठ लाख, सयारला से धरेच सड़क को 50 हजार, भुज्जल से छलोग सड़क के लिए एक लाख, कुफर से सरोग सड़क के लिए एक लाख, देवठी से सरोग सड़क के लिए कुछ एक लाख, भुज्जल से कथाणू सड़क के लिए ढ़ाई लाख रुपये देने की घोषणा की. इससे पहले किसान सम्मेलन को मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू व ब्लॉक समिति राजगढ़ के चेयरमैन प्रताप ठाकुर ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details