राजगढ़/सिरमौर: राजगढ़ व चौपाल विकास खंडों की सीमा पर स्थित दूर दराज गांव धारटूखाडी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने संबोधित किया. बलदेव भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में कृषि कानून किसानों के लिए वरदान साबित होगा.
बलदेव भंडारी ने कहा कि किसानों को अब अपनी फसल बेचने के लिए नए मार्केट उपलब्ध होंगे. साथ ही प्रतिस्पर्धा के चलते फसलों का अच्छा मूल्य भी मिलेगा. बीजेपी सरकार का मुख्य उदेश्य किसानों की आय को दोगुना करना है, जिसके लिए सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. प्रदेश के हर खेत में पानी पहुंचे, इसके लिए सोलर पंपिग योजना भी शुरू की गई है.
कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत सी ऐसी जगह है, जहां पानी तो है लेकिन उस स्थान पर बिजली की सुविधा नहीं है. जिसके कारण उन स्थानों से उठाऊ सिंचाई योजनाएं नहीं बन पाती. इसके लिए सौर उर्जा से चलने वाले पंपों के माध्यम से उठाऊ सिंचाई योजना तैयार की जा रही है.