हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेडिकल काॅलेज नाहन की सड़क हुई कीचड़ में तब्दील, राहगीर परेशान - मेडिकल काॅलेज नाहन की सड़क खराब

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन को जाने वाली मुख्य सड़क पर कीचड़ होने की वजह से मरीज सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि करीब एक महीने से स्थानीय लोग इसकी शिकायत मेडिकल काॅलेज प्रबंधन व निर्माणाधीन कंपनी से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

bad condition of Medical college road in Nahan
मेडिकल काॅलेज नाहन की सड़क हुई कीचड़ में तब्दील

By

Published : Aug 26, 2020, 9:57 AM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज को जाने वाली मुख्य सड़क बिना बरसात के कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल मेडिकल काॅलेज के नए भवन निर्माण के चलते मलबा और मार्ग पर लगातार बह रहे पानी के कारण सड़क की हालत खराब हो गई है, जिसके चलते मार्ग पर वाहनों के स्किड होने का खतरा भी बना रहता है.

वीडियो

बता दें कि रोजाना सैकड़ों लोग नाहन मेडिकल काॅलेज में अपना उपचार करवाने पहुंचते हैं, वहीं सर्किट हाउस भी इसी मार्ग पर होने की वजह से वीआईपी का भी अक्सर यहां आना-जाना लगा रहता है. साथ ही कुछ सरकारी कार्यालय भी यहां स्थित हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क ठीक ना होने के कारण कई बार दो पहिया वाहन के फिसलने से राहगीर चोटिल भी हुए हैं. हालांकि करीब एक महीने से स्थानीय लोग इसकी शिकायत मेडिकल काॅलेज प्रबंधन व निर्माणाधीन कंपनी से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

स्थानीय निवासी मनीष जैन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के चलते मलबा सड़क पर आ रहा है, जिससे सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. साथ ही बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं कीचड़ की वजह से फिसलकर चोटिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में ठेकेदार और जिला प्रशासन को शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, डीसी द्वारा दिए गए आदेशों के बावजूद भी निर्माणाधीन कंपनी के कानों पर जू तक नहीं रेंगती. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द इस समस्या का समाधान करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:गिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details