हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CAA के समर्थन में नाहन में बीजेपी ने निकाली रैली, बिंदल ने विपक्ष पर बोला करारा हमला - नाहन भाजपा मंडल

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में नाहन भाजपा मंडल ने सोमवार को  रैली निकाली. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक हित साधने के लिए इस बिल का विरोध जता रहे हैं ,जबकि यह बिल भारत के लोगों के हित का फैसला है.

bjp rally
नाहन में बीजेपी की रैली

By

Published : Dec 23, 2019, 5:12 PM IST

नाहन: नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में नाहन भाजपा मंडल ने सोमवार को रैली निकाली. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन बिल को देश के लिए एक अहम फैसला बताया.

रैली के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश हित में लिया गया एक अहम फैसला है. कुछ लोग राजनीतिक हित साधने के लिए इस बिल का विरोध जता रहे हैं ,जबकि यह बिल भारत के लोगों के हित का फैसला है.

वीडियो

उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि कई लोग राजनीतिक हित साधने के लिए लोगों को इस बिल के खिलाफ उकसाने का काम कर रहे हैं. देश और प्रदेश का मुसलमान हमारे जीवन का हिस्सा हैं. बिंदल ने कहा कि वह उतना ही भारतीय हैं, जितना हिंदू, सिख और ईसाई है. नागरिकता संशोधन बिल किसी की नागरिकता खत्म करने का कानून नहीं है.

ये भी पढ़ें:एक शेर के बदले में दिए दो भालू, अब गोपालपुर चिड़ियाघर में सुनाई देगी दहाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details