नाहन: आशा वर्कर यूनियन जिला सिरमौर इकाई की इंटक के बैनर तले नहान में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार से आंध्र प्रदेश व दिल्ली की तर्ज पर वेतन देने की गुहार लगाई गई.
चेन्नई से आए पदाधिकारी भी इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि चेन्नई से आए पदाधिकारी आशा वर्कर्स की समस्याओं व मांगों को लेकर फीडबैक ले रहे हैं, जिसे केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश व दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी आशा वर्करों को 10 या 18 हज़ार रुपए वेतन दिया जाए.