हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आशा वर्कर्स को जयराम सरकार से 'आस', आंध्र और दिल्ली की तर्ज पर वेतन की मांग - जयराम सरकार

इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि वर्तमान में आशा वर्करों को बेहद कम मानदेय दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब आंध्र प्रदेश जैसे राज्य आशा वर्करों को इतना वेतन दे सकता है तो हिमाचल क्यों नहीं.  सरकार आशा वर्करों की विभिन्न समस्याओं का भी समाधान भी सरकार जल्द से जल्द करे.

asha worker meeting in nahan

By

Published : Sep 9, 2019, 5:57 PM IST

नाहन: आशा वर्कर यूनियन जिला सिरमौर इकाई की इंटक के बैनर तले नहान में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार से आंध्र प्रदेश व दिल्ली की तर्ज पर वेतन देने की गुहार लगाई गई.

चेन्नई से आए पदाधिकारी भी इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि चेन्नई से आए पदाधिकारी आशा वर्कर्स की समस्याओं व मांगों को लेकर फीडबैक ले रहे हैं, जिसे केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश व दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी आशा वर्करों को 10 या 18 हज़ार रुपए वेतन दिया जाए.

वीडियो.

वर्तमान में आशा वर्करों को बेहद कम मानदेय दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब आंध्र प्रदेश जैसे राज्य आशा वर्करों को इतना वेतन दे सकता है तो हिमाचल क्यों नहीं. सरकार आशा वर्करों की विभिन्न समस्याओं का भी समाधान भी सरकार जल्द से जल्द करे.

वहीं, आशा वर्कर्स ने कहा कि उन्हें बेहद कम वेतन दिया जा रहा है. वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा है. ऐसे में उन्हें अपने परिवारों का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details