हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में दिखी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की झलक, दीपावली के लिए तैयार की आकर्षक चीजें - आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी

नाहन में 4 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. दिपावली से पूर्व यहां हर वर्ष इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित की जाती है. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे लाना है. प्रदर्शनी को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.

दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की झलक
दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की झलक

By

Published : Oct 26, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 5:14 PM IST

नाहन:आस्था स्पेशल स्कूल नाहन में 4 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों का आत्मविश्वास, लगन और हौसलों की झलक साफ देखने को मिल रही है. प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों ने बेकार पड़ी वस्तुओं से कई प्रकार की चीजें तैयार की है, जिसमें दीये, फ्लावर पोर्ट, मोमबत्तियां आदि कई चीजें शामिल हैं.

दरअसल दीपावली से पूर्व यहां हर वर्ष इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित की जाती है. इससे होने वाली आमदनी इन दिव्यांग बच्चों के उत्थान में व्यय की जाती है. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे लाना है. प्रदर्शनी को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. आस्था स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल रूचि कोटिया ने बताया कि प्रदर्शनी को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखारना है. प्रत्येक वर्ष इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है.

वीडियो

लिहाजा दीवाली को देखते हुए बच्चों ने दीये, पेटिंग्स, मोमबत्तियां आदि कई चीजें तैयार की हैं, जिन्हें प्रदर्शनी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों में भी कार्य को लेकर उत्साह बना रहता है. साथ ही इससे होने वाली आमदनी भी इन्हीं बच्चों पर व्यय की जाती है. कुल मिलाकर प्रदर्शनी को लेकर जहां दिव्यांग बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं, तो वहीं दीवाली को लेकर इनके द्वारा तैयार की गई चीजें भी लोगों को खूब भा रही है.

ये भी पढ़ें: कैप्टन-अरुसा विवाद: पार्टी लाइन और राजनीतिक लीक से हटकर पिता वीरभद्र की तरह विचार रख रहे विक्रमादित्य

Last Updated : Oct 26, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details