नाहन:आस्था स्पेशल स्कूल नाहन में 4 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों का आत्मविश्वास, लगन और हौसलों की झलक साफ देखने को मिल रही है. प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चों ने बेकार पड़ी वस्तुओं से कई प्रकार की चीजें तैयार की है, जिसमें दीये, फ्लावर पोर्ट, मोमबत्तियां आदि कई चीजें शामिल हैं.
दरअसल दीपावली से पूर्व यहां हर वर्ष इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित की जाती है. इससे होने वाली आमदनी इन दिव्यांग बच्चों के उत्थान में व्यय की जाती है. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे लाना है. प्रदर्शनी को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. आस्था स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल रूचि कोटिया ने बताया कि प्रदर्शनी को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखारना है. प्रत्येक वर्ष इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है.