हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वेश बदलकर भगौड़े को पकड़ने यूपी गई थी एचपी पुलिस...पूरा गांव नहीं भांप पाया इनकी ट्रिक - Sirmaur Police

सिरमौर पुलिस के पीओ सेल के जवानों ने 2011 से फरार चल रहे पशु तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछतीछ शुरू कर दी है.

An absconding criminal from 2011 arrested by Sirmaur Police

By

Published : Nov 1, 2019, 11:33 AM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस के पीओ सेल के जवानों ने 2011 से फरार चल रहे पशु तस्करी के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा.

सिरमौर पुलिस लगातार आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही थी. इस बार पुलिस पुख्ता जानकारी मिलने के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस यूपी रवाना हुई थी. पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश करते हुए यूपी में कई जगहों पर दबिश दी. कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपी को यूपी के सहारनपुर से पकड़ने में सफलता हासिल की.
जानकारी के अनुसार पुलिस के जवान पटवारी, कानूनगो और ठेकेदार के वेश में आरोपी के गांव पहुंचे थे. यहां आरोपी गांव में दोस्तों के साथ ताश के पत्ते खेल रहा था.

वीडियो.

बता दें कि पुलिस कर्मी आरोपी के गांव में वेश बदलकर गए. एक पुलिस कर्मी तो पटवारी बना दूसरा कानूनगो और एक ठेकेदार बनकर गया था जहां अपराधी अपने गांव वालो के साथ ताश के पत्ते खेल रहा था. इस दौरान गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस जवानों से पूछताछ करने लगे. पुलिस कर्मियों ने लोगों को बताया कि सरकार के आदेश के मुताबिक यहां डंगा लगाया जाना है. इसी दौरान सिरमौर पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त भी कर ली.

आरोपी की शिनाख्त के बाद आईटी सैल से मदद लेते हुए मोबाइल टावर की लोकेशन निकाली गई. लोकेशन ट्रेस होते ही एसएचओ डीएसपी ने टीम का गठन किर पीओ सेल को सूचित किया और टीम यूपी के लिए रवाना कर दी गई.

पुलिस गुरूवार देर रात लगभग एक बजे आरोपी को यूपी से लेकर पांवटा पहुंची. डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पीओ सैल ने एक पशु तस्करी के अपराधी को उसके गांव से दबोचा है जो काफी समय से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details