नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ में एक साथ 10 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने पर जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह 7 बजे तक नाहन शहर को सील कर दिया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश जारी किए है. शहर में दवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही किसी भी तरह की कोई भी पब्लिक मूवमेंट नहीं होगी.
जिला प्रशासन ने शहर में गहन सैंपलिंग करने व सामुदायिक संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. यही नहीं गोबिंगढ़ को पहले ही पूरी तरह से सील किया जा चुका है. अब इस क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला से पॉजिटिव केस मिलने के बाद संक्रमण आगे न फैले, इसके संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है.
इसी के चलते डीसी ने नाहन शहर को सील करने के आदेश जारी कर दिए गए है. इस सील का मतलब यह है कि नाहन शहर के सभी व्यापारिक गतिविधियां जिनमें सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी. इसके अतिरिक्त मरीजों की सुविधा के दृष्टिगत दवाईयों की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है.