नाहनःजिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन संग्रहण केंद्र बनाने जा रहा है. जिले में अब तीन से पांच पंचायतों को जोड़ कर एक कलस्टर बनाया जाएगा, जहां पर सभी प्रकार का कचरा इक्ट्ठा किया जाएगा. इसके बाद ठोस और तरल कचरे को अलग किया जाएगा.
सिरमौर की सभी 228 पंचायतों में 41 कलस्टर बनाकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए विशेष भवन बनाए जा रहे हैं, जहां पर कचरे को अलग-अलग किया जा सके. फिर इनको जरूरत के अनुसार प्रयोग किया जाएगा. जैसे बेचने योग्य को बेचा का सकेगा, जिससे पंचायत को भी आय मिलेगी.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अतंर्गत पूरे जिले में सभी पंचायतों को 41 कलस्टर में विभाजित कर लगभग सभी कलस्टर पर कूड़ा संंयत्र केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इन कूड़ा संयत्र केंद्रों में पंचायतो से लाकर हर प्रकार का ठोस कूड़ा-कचरा संग्रहण में अलग-अलग खानों में रखकर इसे निष्पादित किया जाएगा.
सिरमौर डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि सभी 228 पंचायतों को 41 कलस्टर बनाकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इससे ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता सुनिश्चित होगी. कुल मिलाकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह सराहनीय प्रयास है. अब देखना यह होगा कि स्वच्छता की दिशा में शुरू की गई यह मुहिम कितनी कारगर साबित हो पाती है.
ये भी पढ़ें- ETV भारत से सीएम जयराम की खास बातचीत : साइबर क्राइम, नशा तस्करी और महिला सुरक्षा को बताया चुनौती