नाहन:हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा की सरकार को सत्तासीन करने में भाजपा युवा मोर्चा की (BJP Yuva Morcha Nahan Mandal Sammelan) अहम भूमिका होगी. ऐसे में पार्टी से जुड़े युवा, सरकार की उपलब्धियों व क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएं. विधायक बिंदल रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
दरअसल भाजपा युवा मोर्चा नाहन मंडल के सम्मेलन में विधायक राजीव बिंदल ने जहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया तो वहीं, उन्हें चुनावी टिप्स भी जारी किए. सम्मेलन में काफी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इस सम्मेलन में सभी पोलिंग बूथों से कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा अग्रणी भूमिका निभाते हुए भाजपा की सरकार को दोबारा से सत्ता में लाएगा.