हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Nahan Medical College: नाहन में स्वास्थ्य सुविधाओं का सूरत-ए-हाल, AAP ने मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर उठाए सवाल - आम आदमी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के राज्य अध्यक्ष

Nahan Medical College: सिरमौर में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आज भी दर-दर भटकना पड़ रहा है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए हैं और सुविधाएं दुरुस्त न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

disturbances in Nahan Medical College
AAP ने मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

By

Published : Sep 29, 2022, 3:58 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आज भी दर-दर भटकना पड़ रहा है. वजह चाहे स्टाफ की कमी हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर की. लिहाजा मामले में आम आदमी पार्टी ने भी अब स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए हैं और सुविधाएं दुरुस्त न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके कौशिक को ज्ञापन भी सौंपा है.

आम आदमी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के राज्य अध्यक्ष युवा नेता एवं अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार में सीसीटीवी कैमरा पर भारी-भरकम पैसा खर्च किया गया है, जोकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगाया जाना चाहिए था. इसके अलावा भी कई समस्याओं से जिला के लोगों को जूझना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के लोगों का कहना है कि यदि आचार संहिता लगने से पहले यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन पर बैठेगी.

वीडियो.

सुनील का कहना है कि भाजपा सरकार (Nahan Medical College) डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती है, परंतु डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में ना तो इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से है और ना ही डॉक्टर. उनका कहना है कि सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज तो खोल दिया परंतु यहां ना तो अल्ट्रासाउंड की उचित सुविधा है और न ही आईसीयू की. यहां पांचों विधानसभा क्षेत्र से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं, परंतु सुविधाएं न मिलने की सूरत में उन्हें यहां से या तो पीजीआई या फिर आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया जाता है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं, आम आदमी पार्टी के एक अन्य सदस्य विनोद कुमार का कहना है कि यहां सबसे ज्यादा गायनी ओपीडी होती है और चिकित्सकों की कमी और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण मरीजों को या तो अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है और या फिर बिना इलाज करवाया वापस घर लौटना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में एकमात्र अल्ट्रासाउंड की मशीन होने की वजह से लोगों को लंबी लंबी अल्ट्रासाउंड के लिए डेट दी जा रही है, जो कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़ा करता है.

उधर, मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रधानाचार्य डॉ. एसके कौशिक का कहना है कि प्रसूति विभाग में अल्ट्रासाउंड एक निर्धारित समय पर ही होता है, परंतु मरीजों को इसके बारे में उचित जानकारी न होने के चलते मरीजों के मन में एक गलतफहमी पैदा हो जाती है. डॉ. श्याम का कहना है कि जल्द ही यहां एक और अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जा रही है, जिसके बाद लोगों की देरी से होने वाले अल्ट्रासाउंड की शिकायत भी दूर हो जाएगी. बता दें कि नाहन मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी व अव्यवस्थाओं को लेकर अक्सर यह स्वास्थ्य संस्थान सुर्खियों में रहता है. ऐसे में लोगों को खासी परेशानियां उठानी पड़ती है.

ये भी पढ़ें-हर्ष महाजन पर विक्रमादित्य सिंह बोले: पहले बताते महाजन, देते फेयरवेल, फूल मालाएं पहनाकर करते विदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details