नाहन:जिला सिरमौर में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आज भी दर-दर भटकना पड़ रहा है. वजह चाहे स्टाफ की कमी हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर की. लिहाजा मामले में आम आदमी पार्टी ने भी अब स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए हैं और सुविधाएं दुरुस्त न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके कौशिक को ज्ञापन भी सौंपा है.
आम आदमी पार्टी स्पोर्ट्स विंग के राज्य अध्यक्ष युवा नेता एवं अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार में सीसीटीवी कैमरा पर भारी-भरकम पैसा खर्च किया गया है, जोकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगाया जाना चाहिए था. इसके अलावा भी कई समस्याओं से जिला के लोगों को जूझना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के लोगों का कहना है कि यदि आचार संहिता लगने से पहले यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन पर बैठेगी.
सुनील का कहना है कि भाजपा सरकार (Nahan Medical College) डबल इंजन की सरकार होने का दावा करती है, परंतु डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में ना तो इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से है और ना ही डॉक्टर. उनका कहना है कि सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज तो खोल दिया परंतु यहां ना तो अल्ट्रासाउंड की उचित सुविधा है और न ही आईसीयू की. यहां पांचों विधानसभा क्षेत्र से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं, परंतु सुविधाएं न मिलने की सूरत में उन्हें यहां से या तो पीजीआई या फिर आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया जाता है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.