हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चायल से गुजरात ले जाई जा रही थी साधू से पकड़ी लाखों की राशि! शुरूआती पूछताछ में खुलासा - नाहन में लाखों रुपये की करेंसी बरामद

जिला सिरमौर के उपमंडल सोलन-सिरमौर जिला की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक बाबा को 8.99 लाख की करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये राशि चायल के एक मंदिर से गुजरात में होने वाले कार्यक्रम के लिए ले जाई जा रही थी.

8 lakh currency recovered by nahan police
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 7, 2019, 6:52 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल सोलन-सिरमौर जिला की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक बाबा को 8.99 लाख की करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये राशि चायल के एक मंदिर से गुजरात में होने वाले कार्यक्रम के लिए ले जाई जा रही थी.

बता दें कि उपमंडल राजगढ़ के तहत शुक्रवार देर रात यशवंत नगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाबा से 8.99 लाख रुपये की करेंसी बरामद की है. वाहन में बाबा सहित कुल 6 लोग सवार थे. संबंधित व्यक्ति उक्त करेंसी को लेकर कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं कर सके. जिससे पुलिस ने करंसी को सीज कर लिया है और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी.

वीडियो

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि सन्यासी के कपड़े डाले बाबा कुछ लोगों के साथ एक वाहन में चायल से दिल्ली की ओर जा रहा था. तभी यशवंतनगर पुलिस की टीम ने गिरीपुल में वाहनों की चेंकिग के लिए लगाए गए नाके के दौरान वाहन को रोका, तो बाबा के कब्जे से हजारों रुपये की गड्डियां बरामद की गई. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details