हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

10 दिनों में पांवटा मंडी में पहुंचा 6350 क्विंटल गेहूं, पिछले वर्ष से ज्यादा फसल होने का अनुमान - कृषि उपज मंडी पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में 10 दिनों में लगभग सवा करोड़ रुपये का गेहूं बेच दिया है. पांवटा साहिब में स्थित भारतीय खाद्य निगम के गेहूं खरीद केंद्र पर अभी तक किसान 6350 क्विंटल गेहूं बेच चुके हैं. मंडी में इस बार गेहूं की आमद अच्छी है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ सकती है.

पांवटा गेहूं
पांवटा गेहूं

By

Published : Apr 25, 2021, 8:07 AM IST

पांवटा साहिब:जिला के किसानों ने मात्र 10 दिनों में लगभग सवा करोड़ रुपये का गेहूं बेच दिया है. पांवटा साहिब में स्थित भारतीय खाद्य निगम के गेहूं खरीद केंद्र पर अभी तक किसान 6,350 क्विंटल गेहूं बेच चुके हैं. वहीं, उम्मीद की जा रही है की इस बार गेहूं की आमद अच्छी है और आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ सकती है. किसानों के लिए कृषि उपज मंडी में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है.

बता दें कि पांवटा कृषि उपज मंडी में गत वर्ष एफसीआई के खरीद केन्द्र में किसानों ने कुल 22,600 क्विंटल गेहूं बेचा था. इस बार उम्मीद की जा रही है कि गेहूं खरीद के आंकड़े में एफसीआई पिछले वर्ष के टारगेट को क्रॉस कर देगा. वहीं, इस बार एफसीआई किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं के दाम में 50 रुपये वृद्वि की है.

22 हजार क्विंटल के पार पहुंच सकता है खरीदी का आंकड़ा

इसके अलावा किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं के दाम 1975 रुपये मिल रहे है. पांवटा अनाज मण्डी में स्थित एफसीआई के गेहूं खरीद केन्द्र में 10 दिन में ही किसानों की ओर से 6350 क्विंटल गेहूं बेचा जा चुका है. यह गेहूं सिर्फ 10 दिन में एफसीआई के पास पंहुचा है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि इस बार फिर यह आंकड़ा 22 हजार क्विंटल से अधिक पहुंच सकता है.

24 घंटे के अंदर किसानों को दी जा रही पेमेंट

15 अप्रैल को गेहूं केंद्र शुरू हुआ है. इस बार भी गेहूं की आमद अच्छी हो रही है. अब हर दिन औसतन 800 रुपये क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदी की जा रही है. जानकारी देते हुए एफसीआई के अधिकारी श्याम लाल ने बताया कि एसबीआई से एसबीआई में 24 घण्टे के भीतर किसानों के उत्पाद की पेमेंट हो रही है, जबकि अन्य बैंक के लिए 1 या 2 दिन लग सकते है. अभी तक उनके पास 6350 क्विंटल से अधिक गेहूं पहुंच चुका है. जिसकी कीमत एक करोड़, 24 लाख, 26 हजार 950 रुपये बनती है. गेहूं की आमद अभी जारी है.

व्यवस्था बनाए रखने में मिल रहा किसानों का सहयोग

जिला मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेंश्वर शर्मा ने बताया कि किसानों का बड़ा सहयोग मिल रहा है. किसान फोन करने के बाद ही अपनी गेहूं बेचने पहुंच रहे हैं, जिससे व्यवस्था बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:नूरपुरः जौंटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी ने मौके पर तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details