नाहन: सिरमौर कांग्रेस ने 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया है. शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल की मौजूदगी में नाहन के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कमल का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने की खबर है. जबकि इस बैठक में मीडिया के सामने करीब एक दर्जन कार्यकर्ता ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जिनकी तस्वीरें भी बाकायदा मीडिया में जारी की गई है.
कांग्रेस का दावा बिंदल के गढ़ 50 BJP कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन! बैठक में सामने आए महज एक दर्जन कार्यकर्ता - 50 बीजेपी कार्यकर्ता
शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल की मौजूदगी में नाहन के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कमल का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थमाने का दावा किया गया है.
कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ता
मगर हैरानी उस वक्त हुई जब कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस बयान में 50 कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया गया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा है. जिस समय उक्त लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा, उस दौरान मीडिया को भी बैठक में कवरेज के लिए बुलाया गया था. मगर तस्वीरें केवल करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं की ही सामने आई है.