नाहनः कोरोना के मद्देनजर प्रदेश में चलाए जा रहे हिम सुरक्षा अभियान के तहत सिरमौर जिला में अभी तक 40 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इस सर्वे में सैकड़ों की संख्या में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आयुर्वेद विभाग के फार्मासिस्ट कार्य कर रहे है, जो घर-घर जाकर जानकारी जुटा रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि 25 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. सर्वे के दौरान जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, उन सभी लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा रही है.
सर्वे में सहयोग की अपील
उन्होंने कहा कि इस सर्वे में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट काम कर रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि सर्वे के लिए 23 प्रश्नों का एक परफॉर्मा तैयार किया गया है जिसमें लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे हैं. डीसी सिरमौर ने लोगों से भी अपील की है कि सर्वे में अपना सहयोग दें.
207 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण
सर्वे के दौरान अभी तक जिला में 207 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए. गौरतलब है कि प्रदेश में हिम सुरक्षा अभियान की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी जिसका मुख्य मकसद सभी लोगों की सैंपलिंग करना है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके सुरक्षा अभियान के तहत सर्वे आगामी 27 दिसंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-सीएम जयराम, सुरेश कश्यप और पीसीसी चीफ ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन