पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पांवटा-यमुना नगर मार्ग पर बातामंडी के पास एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया. 108 एंबुलेंस से उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
बोहलियों गांव निवासी 34 वर्षीय जीत सिंह टेंपो चलाता था. रविवार को वह कुछ सामान लेकर बजाज कंपनी गया था. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के बाहर आम का पेड़ लगा है. जीत कच्चे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान वह पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह झुलस कर पेड़ से नीचे गिर गया.