पांवटा साहिबः प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. वहीं, पांवटा साहिब में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिला में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले भाटा वाली क्षेत्र में सामने आए हैं. डॉक्टर देओल ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी देते हुए डॉक्टर देओल ने कहा कि बुधवार सुबह 27 मामले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 26 मामलों में पांवटा के भाटा वाली से चार कोलर में एक पुलिस जवान सहित परिवार के 3 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. 24 और 25 अगस्त को 54 ग्रामीण क्षेत्र से और 37 शहरी क्षेत्र से सैंपल नाहन मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
अस्पताल में 4 दिनों से एडमिट व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि पांवटा साहिब में 50 वर्षीय बुजुर्ग को बुखार होने की वजह से 22 तारीख को पांवटा सिविल अस्पताल में दाखिल कर दिया गया था. बुखार कम ना होने की वजह से 24 अगस्त को व्यक्ति का टेस्ट करवाया गया, जिसकी बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.