नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासकर जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला अब कोरोना का गढ़ बन चुका है. शुक्रवार दोपहर तक यहां से एक बार फिर 20 नए पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं, नाहन के रानीताल क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है जबकि जिला के थाना कसोग के सत्तर भादो से भी एक मामला पॉजिटिव पाया गया है. सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. जिला से कुल 22 मामले सामने आने के बाद सिरमौर में एक्टिव केस की संख्या 147 हो गई है.
दरअसल पिछले एक सप्ताह के भीतर जिला में सबसे अधिक मामले गोबिंदगढ़ मोहल्ला से ही सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 130 पार कर गई है. क्षेत्र में प्रशासन लगातार सेंपलिंग की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा हुआ है. अब तक करीब 1500 लोगों की सेंपलिंग यहां से हो चुके हैं और प्रयास है कि शुक्रवार शाम तक इसे पूरा कर लिया जाए. अभी तक गोबिंदगढ़ मोहल्ला से ही संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे थे, लेकिन अब रानीताल क्षेत्र से एक अन्य पॉजिटिव मामला मिलने से चिंता और बढ़ गई है.