पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रविवार देर शाम एक कार खाई में गिर गई. हादसे में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से पांवटा अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार टटीयाना पंचायत से 1 किलोमीटर पीछे ये हादसा हुआ. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल को रवाना हुई. पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. दोनों घायलों का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.