हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में पहुंचे 14 विदेशी व्यक्तियों का स्वास्थ्य ठीक, निरंतर की जा रही जांच

पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्रों में 14 विदेशी व्यक्ति पहुंचे थे जिन पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अजय देवगन ने बताया कि 14 लोग का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग व आशा वर्करों की टीम के साथ लगातार इनके घरों में जा कर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं.

foreigners arrived in Paonta Sahib
foreigners arrived in Paonta Sahib

By

Published : Mar 26, 2020, 4:56 PM IST

पांवटा साहिबः देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते पांवटा स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बनाए हुए है. पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्रों में 14 विदेशी व्यक्ति पहुंचे थे जिनके पहुंचने के बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग घर जाकर उनके सैम्पल व परिवार के लोगों को जागरूक इस वायरस के बारे में जागरुक कर रही है.

हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को सख्त निर्देश भी जारी किए थे कि 15 दिनों के तक विदेशी से आए लोग घरों से बाहर ना निकले, लेकिन अब इन विदेशी लोगों के स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उत्तराखंड वा हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित पांवटा साहिब कई हजारों की आबादी वाला शहर है. यहां पर हर धर्म और हर तरह के लोगों के यहां पर आवाजाही रहती है.

वीडियो.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अजय देवगन ने बताया कि 14 लोग का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग व आशा वर्करों की टीम के साथ लगातार इनके घरों में जा रहे हैं. वह घर के बाहर पोस्टर लगाकर इन लोगों को 28 दिनों तक घर के अंदर रखने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: पूर्व CM शांता कुमार ने ट्वीट कर लोगों को किया जागरूक, घरों में रहने की दी नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details