हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में युवा कांग्रेस का सम्मेलन कल, विक्रमादित्य सिंह करेंगे शिरकत - करसोग में युवा कांग्रेस का सम्मेलन

Himachal Assembly Election 2022 के मद्देनजर कल यानि शनिवार को कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह करसोग में (Vikramaditya Karsog tour tomorrow) युवक कांग्रेस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं, सेरी बंगलो में भनजू मेला के समापन समारोह में शामिल होंगे. वहीं, कुछ दिनों में सीएम जयराम ठाकुर का दौरा भी प्रस्तावित है.

युवा कांग्रेस का सम्मेलन
युवा कांग्रेस का सम्मेलन

By

Published : Sep 2, 2022, 11:47 AM IST

करसोग:विधानसभा चुनाव का समय (Himachal Assembly Election 2022) जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे- वैसे करसोग में सियासी पारा चढ़ने लगा है. जिसमें राजनीतिक दृष्टि से सितंबर का पहला और दूसरा सप्ताह विधानसभा क्षेत्र के लिए खास रहने वाला है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस माह के दूसरे सप्ताह में करसोग दौरा प्रस्तावित है, जिसमें मुख्यमंत्री करोड़ों के उद्घाटन करेंगे, लेकिन इससे पहले विपक्षी दल कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का करसोग दौरा कल यानी (Vikramaditya Karsog tour tomorrow) शनिवार को रहेगा.

युवक कांग्रेस सम्मेलन में करेंगे शिरकत:हालांकि, विक्रमादित्य सिंह का शनिवार को सेरी बंगलो में भनजू मेला के समापन समारोह में पहुंचने का (Bhanju Mela concludes in Karsog tomorrow) कार्यक्रम तय है, लेकिन इससे पूर्व विक्रमादित्य सिंह भंथल में आयोजित होने वाले युवा कांग्रेस सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि (Youth Congress convention in Karsog) शिरकत करेंगे. जिसमें शिमला ग्रामीण के विधायक भाजपा सरकार से भाजपा कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों को लेकर निशाना साध सकते हैं. इसके अतिरिक्त कांग्रेस की ओर से जनता को हाल ही में दी गई 10 गारंटियों पर भी चर्चा हो सकती है.

तत्तापानी में विक्रमादित्य का स्वागत: विक्रमादित्य सिंह का शनिवार को 11 बजे युवा कांग्रेस के सम्मेलन में भाग लेने के लिए कार्यक्रम तय है. इसके बाद भनजू मेला के समापन समारोह के अवसर पर उनका 1 बजे सेरो बंगलों पहुंचने का प्रोग्राम है. इसके पूर्व विक्रमादित्य सिंह अपने निजी वाहन से हॉली लॉज से सुबह 8 बजे चलेंगे. इस दौरान करसोग के प्रवेश द्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

जिसके लिए पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है, जिसके बाद विक्रमादित्य सिंह सीधे करसोग निकलेंगे.करसोग यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि यूथ कांग्रेस का सम्मेलन भंथल में रखा गया है, जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details