मंडी: विकास खंड गोहर की थरजुण पंचायत में लोगों के सहयोग और मनरेगा की राशि से पानी रोकने के लिए चेकडैम बनाया गया है. संग्रहित पानी से ग्रामीण सिंचाई कर नकदी फसलों की पैदावार करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे है.
दरअसल ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने खनयारी के पास गहरे नाले का पानी रोकने के लिए एक चेकडैम का प्रस्ताव रखकर उद्यान विभाग को भेजा. विभाग ने चिन्हित स्थान का दौरा करके ग्रामीणों को ढाई लाख रुपये की राशि स्वीकृत की, लेकिन उससे केवल डैम ही बन पाया है. चेकडैम में जमा पानी के संचयन के लिए पंचायत ने मनरेगा में सेल्फ डालकर टैंक बनवाये और पानी को गहरे नाले से मोटर व पाइप लगाकर लिफ्ट कर टैंक तक पहुंचाया है. इसके अलावा गांव में अब तक आधा दर्जन पॉलीहाउस लगाए जा चुके हैं, जहां से फूलों की खेती की जा रही है. आज इस सूक्ष्म योजना के पानी से छोटे किसान भी अपने खेतों की सिंचाई करके आलू, मटर, गोभी, बीन, लहसून, टमाटर, प्याज, धनिया आदि नकदी फसलों को उगाकर पैसा कमा रहे हैं.