मंडी:उपमंडल सुंदरनगर में पुलिस ने 368 ग्राम चरस समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर तरोट में द्रुबल से नाहन जा रही एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए रोका.
368 ग्राम चरस समेत दो युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज - drugs cases sundernagar
सुंदरनगर में पुलिस ने 368 ग्राम चरस समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चेकिंग के दौरान बस में बैठे दो युवकों की गतिविधियों को देखकर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से 368 ग्राम चरस बरामद हुआ. आरोपी की पहचान अभिषेक कुमार(20 वर्ष) निवासी चंबा और चंचल ठाकुर जिला मंडी के तौर पर हुई है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने मामले की पुष्टि कर बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाना 20 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी चरस की खेप लेकर मंडी से चंडीगढ़ जा रहे थे.