हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

300 ग्राम चरस के साथ दो और युवक की गिरफ्तार, जल्द ही कोर्ट में किया जाएगा पेश - youth arrested with 300 grms charas

जिला में सोमवार को नेशनल हाईवे 21 नरेश चौक पर 300 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा गया. दोनों आरोपी कुल्लू घाटी के गांव से चरस की सप्लाई करने के कार्य कर रहे थे.

Two youth arrested with 300 grams of charas
300 ग्राम चरस के साथ दो युवक पकडे़

By

Published : Jan 23, 2020, 9:24 PM IST

सुंदरनगरः जिला में सोमवार को नेशनल हाईवे 21 नरेश चौक पर 300 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा गया. वहीं, आरोपियों की पहचान विजय कुमार(19 वर्ष) निवासी चोंज,डाकघर मणीकर्ण तहसील भुंतर जिला कुल्लू, और दुसरा युवक विक्रम उर्फ अरुण (19 वर्ष) निवासी गांव बलादी बैंदा मोड़ डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है.

दोनों आरोपी कुल्लू घाटी के गांव से चरस की सप्लाई करने के कार्य कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं,थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस टीम ने बीते सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रहे जिला कांगड़ा के एक 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार से 300 ग्राम चरस बरामद की गई थी.

उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कुल्लू से दो और सप्लायरो को पकड़ा. जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि मामले में अभी राज्य से बाहर भी अन्य गिरफ्तारियां जाएगी. उन्होंने कहा कि नशे का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: पावंटा में मरम्मत कार्य के चलते NH बंद, ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details