मंडी:उपमंडल जोगिंद्रनगर की तलकेहड़ पंचायत में मां-बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले महिला के पति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. ये कोरोना पॉजिटिव मरीज किसी के भी संपर्क में नहीं आए हैं, जिससे लोगों ने राहत महसूस की है.
प्रशासन ने दिल्ली से आए परिवार की पूरी हिस्ट्री पहले ही खंगाल ली थी जिसके तहत प्रशासन ने कुछ बदलाव और एहतियात जरूर अपना लिए थे. जोगिंद्रनगर की ग्राम पंचायत तलकेहड़ गांव में रविवार को एक 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तलकेहड़ पंचायत में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे.
कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर ले जाए जाने की खबर है. उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि मरीजों की हिस्ट्री के बाद निर्णय लिया गया है कि पहले से तय इलाके कंटेनमेंट और बफर जोन में आएंगे. उन्होंने कहा कि उनका घर ही कंटेनमेंट जोन में रहेगा जहां व्यक्ति का परिवार होम क्वारंटाइन में रह रहा था.
उपमंडल अधिकारी नागरिक जोगिंद्रननर अमित मेहरा के जारी आदेशों के अनुसार रविवार को घोषित कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में एक्टिव केस फाईंडिग का कार्य पूरा कर लिया गया है. इस क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्ष्ण नही पाए गए हैं, जबकि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है जिसमें पाया गया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में किसी के भी संपर्क में नहीं आया है.