हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना मरीज की पत्नी और बेटा भी निकले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री - तलकेहड़ पंचायत न्यूज

जोगिंद्रनगर उपमंडल की तलकेहड़ पंचायत में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पहले ही पॉजिटिव पाए गए 52 वर्षीय संक्रमित की पत्नी और बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ये परिवार दिल्ली से लौटा था.

corona cases in Jogindernagar
मेडिकल कॉलेज मंडी

By

Published : Jul 2, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 3:58 PM IST

मंडी:उपमंडल जोगिंद्रनगर की तलकेहड़ पंचायत में मां-बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले महिला के पति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. ये कोरोना पॉजिटिव मरीज किसी के भी संपर्क में नहीं आए हैं, जिससे लोगों ने राहत महसूस की है.

प्रशासन ने दिल्ली से आए परिवार की पूरी हिस्ट्री पहले ही खंगाल ली थी जिसके तहत प्रशासन ने कुछ बदलाव और एहतियात जरूर अपना लिए थे. जोगिंद्रनगर की ग्राम पंचायत तलकेहड़ गांव में रविवार को एक 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तलकेहड़ पंचायत में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे.

कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर ले जाए जाने की खबर है. उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि मरीजों की हिस्ट्री के बाद निर्णय लिया गया है कि पहले से तय इलाके कंटेनमेंट और बफर जोन में आएंगे. उन्होंने कहा कि उनका घर ही कंटेनमेंट जोन में रहेगा जहां व्यक्ति का परिवार होम क्वारंटाइन में रह रहा था.

उपमंडल अधिकारी नागरिक जोगिंद्रननर अमित मेहरा के जारी आदेशों के अनुसार रविवार को घोषित कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में एक्टिव केस फाईंडिग का कार्य पूरा कर लिया गया है. इस क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्ष्ण नही पाए गए हैं, जबकि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है जिसमें पाया गया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में किसी के भी संपर्क में नहीं आया है.

बता दें कि अब कोरोना पॉजिटिव मरीज का मकान ही कांनटेनमेंट जोन में रहेगा और तलकेहड़ पंचायत के वार्ड न. 4 तलकेहड़-1, वार्ड न. 5 तलकेहड़-2, वार्ड न. 6 मचकेहड़-1 , वार्ड न. 7 मचकेहड़-2 तथा पस्सल पंचायत के वार्ड न. 1 सुखबाग-1 और वार्ड न. 2 सुखबाग-2 बफर जोन में रहेंगे.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस का आंकड़ा 979 तक पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के 341 केस अभी एक्टिव हैं. वहीं, 617 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक इस महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 81,516 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 80,387 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 150 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में अब तक 58,355 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,046 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 39,903 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में कोरोना के 7 मामले आए सामने, दो सेना के जवान भी शामिल

Last Updated : Jul 6, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details