हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जब आधी रात सड़कों पर उतर कर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने लगाया नाका, रोकी गई 100 से अधिक गाड़ियां - Bikram Thakur checked vehicles on Chandigarh Manali Nation Highway

शुक्रवार देर रात को चंडीगढ़ मनाली नेशन हाईवे (Chandigarh Manali Nation Highway in Mandi ) पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर नाका लगाया. नाके के दौरान बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले वाहनों की चेकिंग (Bikram Thakur checked vehicles on Chandigarh Manali Nation Highway) की गई.

Vehicle checking in front of Transport Minister Bikram Thakur
देर रात को चंडीगढ़ मनाली नेशन हाईवे पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर.

By

Published : Apr 16, 2022, 6:41 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 2:42 PM IST

मंडी:हिमाचल के परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने शुक्रवार देर रात को चंडीगढ़ मनाली नेशन हाईवे (Chandigarh Manali Nation Highway in Mandi ) पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर नाका लगाया. नाके के दौरान बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले वाहनों की चेकिंग (Bikram Thakur checked vehicles on Chandigarh Manali Nation Highway) की गई. साथ ही टैक्स से संबंधित दस्तावेजों को भी जांचा गया.

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने खुद मोर्चा संभालते हुए ऐसी गाड़ियां को चेकिंग के लिए रोका जो बाहरी राज्यों से हिमाचल में बिना टैक्स दिए प्रवेश करती हैं और बिना टैक्स दिए वापस, सामान या सवारियों को ले कर चली जाती हैं. मंत्री के साथ एडीशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट व आरटीओ मंडी भी मौजूद रहे.

देर रात को चंडीगढ़ मनाली नेशन हाईवे पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की वाहनों के चेकिंग.

शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक 100 से अधिक गाड़ियां रोकी गई थी. इनमें से 30 से अधिक गाड़ियों के चालान भी किए गए. 2 वाहनों के 25-25 हजार से अधिक के चालान काटे गए हैं. वहीं, एक वॉल्वो बस को भी जब्त किया गया. बस में जो सवारियां थी उन्हें मौके पर से HRTC बस में आगे भेजा गया.

बता दें कि परिवहन मंत्री किसी अधिकारिक कार्यक्रम को लेकर मंडी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भ्यूली पुल पर नाका लगा दिया. उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों द्वारा टैक्स की अदायगी नहीं की जाती और अवैध तरीके से हिमाचल में प्रवेश किया जा रहा है. इसको लेकर यह एक्शन लिया गया है. हालांकि ऐसे नाके हर रोज लगाना मुमकिन नहीं है, लेकिन कोशिश की जाएगी कि समय-समय पर नाके लगाए जाएं. ताकि ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा जाए जो हिमाचल में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक नाका लगा हुआ था और वाहनों की चेकिंग चल रही थी.

ये भी पढ़ें:सीएम ने महिलाओं के लिए बस किराए में 50% छूट का किया ऐलान, क्या परिवहन मंत्री थे फैसले से अनजान?

Last Updated : Apr 16, 2022, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details