हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - विश्व रेडक्राॅस दिवस

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal High Court) ने जेबीटी के पदों को भरने के लिए एनसीटीई द्वारा जारी की अधिसूचना के तहत विचार करने की अनुमति प्रदान की है. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने राज्य सरकार के आवेदन पर सुनवाई करते हुए आदेश पारित किए. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 7, 2022, 8:59 PM IST

बड़ी खबर: एनसीटीई अधिसूचना के तहत जेबीटी के पद भरने को हिमाचल हाई कोर्ट की मंजूरी:हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal High Court) ने जेबीटी के पदों को भरने के लिए एनसीटीई द्वारा जारी की अधिसूचना के तहत विचार करने की अनुमति प्रदान की है. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने राज्य सरकार के आवेदन पर सुनवाई करते हुए आदेश पारित किए. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर: सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष, जयराम सरकार को बताया पेपर लीक गैंग:पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक का मामला प्रदेश भर में तूल पकड़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इन 74,000 बेरोजगार युवाओं का गुनहगार कौन है. मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने पर भी ऐतराज जताते हुए इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की बात कही. उन्होंने प्रदेश सरकार को लीकेज गैंग का टाइटल देते हुए हर परीक्षा से पहले पेपर लीक करने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर...

BJP ने दिए देशवासियों को अच्छे दिन, 300 से 1100 पहुंचे घरेलू सिलेंडर के दाम: गौरव शर्मा:हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार आम आदमी को परेशान करने का काम कर रही है एक तरफ डीजल- पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं तो दूसरी ओर अब 1 सप्ताह के भीतर ही गैस के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

आमजन की सेवा करना रेड क्रॉस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य: डॉक्टर साधना ठाकुर:विश्व रेडक्राॅस दिवस के (World Red Cross Day) अवसर पर रामपुर बुशैहर के काॅलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्राॅस मेले का उद्घाटन उपाध्यक्ष राज्य रेडक्राॅस सोसायटी हिमाचल प्रदेश डाॅ. साधना ठाकुर ने किया. उन्होंने मेला मैदान में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को भुनाने में लगी कांग्रेस, 9 मई को प्रदेश भर में करेगी धरना प्रदर्शन:हिमाचल कांग्रेस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले (Congress Protest on May 9) को लेकर 9 मई सोमवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया. इस दौरान कांग्रेस के सभी जिला ब्लॉक स्तर पर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: कौल सिंह बोले, सरकार की नाकामी का नतीजा:हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार पर (HP police recruitment paper leak case) लगातार हमलावर है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी पेपर लीक मामले पर सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने पंडित सुखराम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिभा को कमान मिलने पर बोले मारकंडा, हर बार नहीं मिलेगा वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट:ईटीवी भारत से बातचीत में मारकंडा ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान सियासी परिस्थितियां अलग थी. कांग्रेस हाईकमान भ्रम में है कि हिमाचल में बार-बार वीरभद्र सिंह के नाम का लाभ पार्टी को मिलेगा. प्रतिभा सिंह सांसद हैं और कांग्रेस आला कमान का खयाल है कि विधानसभा चुनाव में वीरभद्र फैक्टर काम करेगा.पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में पांच मुखियाओं वाली कांग्रेस पार्टी का क्या होगा हश्र, यह जल्द होगा सबके सामने: सुरेश कश्यप:नाहन में भाजपा का जिला स्तरीय ग्राम केंद्र प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया (Village Center Training Class in nahan) गया. एक दिवसीय शिविर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, संगठन मंत्री पवन राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित जिले भर से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे.पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: NSUI ने फूंका CM का पुतला, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई:हिमाचल प्रदेश में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर (HP Police Constable Bharti Paper Leak Case) शनिवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. इस बीच जब NSUI के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंकने लगे तो पुलिस ने उन्हे रोक लिया. ऐसे में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के (Fight between NSUI and Shimla police) बीच हाथापाई भी हुई. पढ़ें पूरी खबर...

कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामला: ऊना में पुलिस ने 10 से ज्यादा अभ्यर्थियों से की पूछताछ:कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद अब ऊना पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा के दौरान ज्यादा अंक लेने वाले अभ्यर्थियों को ही इस जांच में शामिल किया गया है. वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में शुरूआती जांच ऊना पुलिस द्वारा शुरू की गई है, लेकिन इस मामले में गठित एसआईटी ही आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी.पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details